Tag Archives: pushkar

पुष्कर का सफ़र (Pushkar)

ओफ़्फ़ अभी तक नही निकले ये लोग ,बार बार मुझे देर हो जाने का खयाल सता रहा था,आखिर सुबह के 3 जो बज रहे थे और 3.30 कि बस थी  | मैंने फिर  से अंकित को उठाया प्लीज मुझे हाइवे तक ड्रॉप कर दो ना | हर बार की तरह आंखे मसलते मसलते कार फिर से दौड़ा दी … अच्छा ब्रेकफ़ास्ट करना मत भूलना कहते हुए मुझे बस मे बैठा के वो निकाल गए |

एक बार फिर मै अपने खयालों मे खोई अपनी सफर की तरफ चंद दोस्तो के साथ निकाल पड़ी, पर इस बार रास्ते कुछ जाने पहचाने से थे, मैंने काफी अरसा इन्ही रास्तो पे धक्के जो खाये थे | रह रह कर कॉलेज की दिनो की यादें मुझे गुदगुदा रही  थी| लो ये तो फिर से सो गयी , उठो भी ..  हम पुष्कर पहुच  गए  है| अरे कहा ? अभी 20 मिनट कम से कम और लगेगे हमे , बिना आंखे खोले ही मैंने धीरे से कहा | हाँ भई!! पूरा राजस्थान तो तुम्हारा ही है कहते हुए पूरी मंडली हंस पड़ी थी | Continue reading पुष्कर का सफ़र (Pushkar)